AFG vs SL Highlights: सोमवार को पुणे में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत से बाकी टीमों की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हो गया है।

AFG vs SL World Cup 2023:
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का 30 वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे में खेला गया था। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। श्रीलंका की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए पाथुम निसंका(Pathum Nissanka) ने बेहतरीन पारी खेली और 46 रन बनाकर आउट हुए।
श्रीलंका की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने थोड़ा-थोड़ा योगदान दिया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं पहुंच सका। श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 241 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट लेकर फजल फारूकी(Fazalhaq Farooqi) अव्वल रहे, जबकी मुजीब ने 2 और राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई(Azmatullah Omarzai) ने एक-एक विकेट लिया।
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर बल्लेबाज आर गुरबाज़ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। गुरबाज़ के आउट होने के बाद ओपनर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने रहमत शाह(Rahmat Shah) के साथ मिलकर संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की।
अफगानिस्तान को दूसरा झटका इब्राहिम जादरान(Ibrahim Zadran) के रुप में लगा जो 39 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हस्मतुल्लाह शाहिदी(Hashmatullah Shahidi) ने भी शानदार खेल दिखाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया और मैच को जीत के करीब ले गए। रहमत शाह(62) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने इस मैच में शानदार 73 रन की पारी खेली और 4 ओवर शेष रहते अफगानिस्तान को जीत दिला दी।
पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल
इस जीत के बाद अफगानिस्तान पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। अफगनिस्तान ने श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमों को पछाड़ कर टॉप 5 में जगह बनाई है और बाकी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। अफगानिस्तान के लिए अभी भी सेमीफइनल का रास्ता खुला हुआ है, लेकिन इसके लिए बाकी के बचे तीन मैचों को अच्छी नेट रन रेट से जीतना होगा। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में भारत अभी भी पहले स्थान पर बना हुआ है और सभी मैच जितने वाला अकेला देश है।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |