Angelo Mathews Timed Out
वर्ल्ड कप 2023 का 38 वां मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका(BAN vs SL) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है। इस मुकाबले में एक ऐसा वाक्य हुआ जो आज तक वर्ल्ड कप इतिहास में कभी नहीं हुआ है। श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को Timed Out होने के कारण बिना कोई बॉल खेले वापिस लौटना पड़ा, लेकिन कुछ घंटे बाद मैथ्यूज ने अपना बदला भी पूरा कर लिया।
एंजेलो मैथ्यूज ऐसे हुए Timed Out
दरअसल दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने बेशक ही इस मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया हो, लेकिन इस जीत के बाद भी बांग्लादेश टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है। इस मैच में एक ऐसा मामला हुआ है जो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार हुआ है। श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने आए तो तब तक सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन क्रीज पर जैसे ही वो अपने हेलमेट की स्ट्रिप टाइट करने लगे तो वह टूट गई।
उसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रुम की तरफ इशारा करके हेलमेट लाने को कहा, लेकिन हेलमेट आने में थोड़ा समय लग गया। इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर के पास गए और टाइम आउट की अपील की। हालांकि एंजेलो मैथ्यूज ने शाकिब(Shakib Al Hasan) और अंपायर को सफाई भी दी, लेकिन उनको आउट करार दे दिया गया और बिना कोई बॉल खेले वापिस लौटे।
ऐसे लिया बदला
एंजेलो मैथ्यूज के Timed Out होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन काफी ट्रोल हो गए है और फैंस ने तगड़ी क्लास भी लगा दी है। वहीं एंजेलो मैथ्यूज ने भी कुछ घंटे बाद अपना बदला पूरा कर लिया और शाकिब अल हसन को आउट कर पवेलियन भेजा।
मैथ्यूज ने शाकिब को 82 रन के स्कोर पर आउट कर शतक बनने से पहले ही रोक दिया और आउट करने के बाद मुस्कान के साथ शाकिब की तरफ हाथ से इशारा किया। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर ‘कर्मा लौटकर आता है’ और भी कई तरह के पोस्ट कर रहे है।
VIDEO – यहां क्लिक करें
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “VIDEO: एंजेलो मैथ्यूज ने लिया ‘Timed Out’ का बदला, शाकिब को आउट कर हाथ से किया इशारा”