ENG vs SL Highlights: वर्ल्ड कप 2023 के 25 वें मुकाबले में श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। श्रीलंका ने इस मुकाबले में इंग्लैंड की बहुत बुरे तरीके से धोकर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी है। इस हार के बाद अंग्रेजों का दिवाला निकल गया है।
ENG vs SL Highlights:
दरअसल यह मैच(England vs Sri Lanka) दोपहर के 2 बजे बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वर्ल्ड कप 2023 में अपने आपको सबसे बड़ी दावेदार बताने वाली इंग्लैंड को इस मैच में श्रीलंका ने हराकर उसका सारा घमंड चूर-चूर कर दिया है। श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर पहुंचा दिया है और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया है।
बटलर एंड कंपनी ने टेके घुटने
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पारी की शुरुआत करने आए जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन कुछ देर बाद इनकी जोड़ी भी टूट गई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों के आउट होने का बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया और सिर्फ 33.2 ओवर में पूरी टीम 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंकाई गेंदबाजों का धांसू प्रदर्शन
श्रीलंका के गेंदबाजों ने इस मैच में जमकर कहर बरपाया और पूरी इंग्लैंड टीम को घुटनों के बल ला दिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लाहिरु कुमारा ने लिए और इंग्लैंड के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट कर अहम भूमिका निभाई। वहीं कासुन रजिथा और एंजेलो मैथ्यूज ने भी 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा महीश तीक्षणा भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
श्रीलंका ने आसानी से जीता मैच
श्रीलंका ने 157 रन के छोटे से लक्ष्य को आसानी से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका ने इस लक्ष्य को सिर्फ 25.4 ओवर में ही अपने नाम कर लिया और इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच को जिताने में श्रीलंका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने भी अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन पाथुम निस्संका और सदीरा समरविक्रमा ने बनाएं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 77 और 65 रन की पारी खेल इस मुकाबले को श्रीलंका के नाम कर दिया।
श्रीलंका ने 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
दरअसल आज से 24 साल पहले इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक रिकॉर्ड बना था, जो भारत ने बनाया था। उस मैच में भारत ने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड बनाया था। भारतीय टीम उस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। वहीं अब श्रीलंका ने उस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड को सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट कर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “ENG vs SL Highlights: श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर 24 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, अंग्रेजो का निकला दिवाला”