Glenn Maxwell:
मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले(AUS vs AFG) में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। इस मुकाबले में जीत के असली हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे जिन्होंने उठते-गिरते और लंगड़ाते हुए ऐतिहासिक पारी खेली और कई रिकॉर्ड भी धवस्त किए है। इसके साथ ही मैक्सवेल ने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
दरअसल यह मुकाबला(Australia vs Afghanistan) वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तानी टीम ने भी इस मैच में शानदार खेल दिखाया और इब्राहिम जादरान के शतक की बदौलत 50 ओवर 291 रन बनाएं थे।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी और मैच पूरी तरह से हाथ से निकल गया था। 91 रन पर 7 आउट होने के बाद मैक्सवेल ने पारी को संभाला और चौके-छक्कों की बारिश करते हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया के नाम कर दिया।
मैक्सवेल ने इस मैच में 128 गेंदों पर 201 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। ग्लेन मैक्सवेल अपनी पारी के दौरान बहुत थके हुए थे, लेकिन हार नहीं मानी और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।
Read More- रोहित-कोहली या शमी नहीं, ये तीन खिलाड़ी है वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बेस्ट, पूर्व कप्तान का दावा
कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा
ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में एक साथ कई बड़े-बड़े रिकार्ड्स भी बना दिए है। इनमें से एक रिकॉर्ड कपिल देव का भी है, जिन्होंने आज से 40 साल पहले 1983 के वर्ल्ड कप में बनाया था। कपिल देव ने उस समय नंबर-6 से नीचे बल्लेबाजी करते हुए 175 रन की नाबाद पारी खेली थी।
वहीं अब मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नाबाद 201 रन की पारी खेल डाली है। इसके अलावा मैक्सवेल अब ईशान किशन के बाद वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले दूसरे स्थान पर पहुंच गए है।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “Glenn Maxwell: उठते-गिरते और लंगड़ाते हुए मैक्सवेल ने रच डाला इतिहास, कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा”