PAK vs NZ: पाकिस्तान ने बेशक ही न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच जीत लिया हो, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है। इस शर्मनाक रिकॉर्ड को पहले हारिस रऊफ ने अपने नाम किया और फिर 10 मिनट बाद ही तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस लिस्ट में शामिल हो गए।
PAK vs NZ:
दरअसल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया था। आज इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी की और रनों का अंबार भी लगाया था। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 401 रन का विशाल स्कोर बनाया था। कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाया और 108 रन की पारी खेली। वहीं चोट से उभरने के बाद मैदान में लौटे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी 95 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन शतक बनाने से चूक गए।
जबकी 402 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और चौके,छक्कों की बारिश करते हुए शानदार शतक लगाया। हालांकि यह मैच बारिश के कारण रुक गया था, लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया गया। इस दौरान कप्तान बाबर आजम 66 रन बनाकर और फखर जमान 126 रन बनाकर नाबाद लौटे।
रऊफ और शाहीन ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान जिन 2 गेंदबाजों के दम पर हमेशा उछलता रहता है आज उन्हीं ने पाकिस्तान का नाम मिट्टी में मिला दिया है। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर वो शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है जो पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी गेंदबाज ने नहीं बनाया था। यह रिकॉर्ड वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है।
पहले यह रिकॉर्ड हसन अली के नाम था, जिसने साल 2019 के वर्ल्ड कप में 84 रन देकर बनाया था। अब इस रिकॉर्ड को पहले हारिस रऊफ ने 85 रन देकर तोड़ा और फिर 10 मिनट बाद शाहीन अफरीदी ने 90 रन देकर अपने नाम कर लिया।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “PAK vs NZ: पहले हारिस रऊफ ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर 10 मिनट बाद शाहीन भी हो गए रेस में शामिल!”