IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या नहीं होंगे Playing 11 का हिस्सा, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों में से एक को मौका मिलेगा

India vs New Zealand: भारत और न्यूज़ीलैंड(IND vs NZ) के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चोटिल होने के कारण इस मैच में खेलना नामुमकिन लग रहा है। अगर हार्दिक(Hardik Pandya) इस मुकाबले में नहीं खेल पाते है तो उनकी जगह दो धाकड़ खिलाड़ी रेस में बने हुए है।

IND vs NZ World Cup 2023

IND vs NZ World Cup 2023

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मुकाबला रविवार को दोपहर 2 बजे धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों ने अभी तक इस वर्ल्ड कप 2023 में चार-चार मुकाबले खेले है और सभी में जीत दर्ज करके सबसे आगे नकल गई है। हालांकि न्यूज़ीलैंड की टीम नेट रन रेट के हिसाब से पहले स्थान पर बनी हुई है, जबकी भारतीय टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि इस मुकाबले को जितने के बाद टीम सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट पक्का कर लेगी।
इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया(Team India) को जो झटका लगा है उसका असर इस मुकाबले में जरुर देखने को मिल सकता है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की कमी तो पूरी नहीं कर सकते, लेकिन अभी भी टीम इंडिया में दो खिलाड़ी ऐसे है जो इस मुकाबले में टीम इंडिया को जीत की देहलीज पर ले जा सकते है। अब रोहित शर्मा इन दो घातक खिलाड़ियों में से किसी एक को ही हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते है।

इन दो खिलाड़ियों में से एक को मिलेगा मौका

स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) को उनकी जगह पर खिलाड़ी का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। हार्दिक पांड्या की जगह 2 खिलाड़ी रेस में आगे है, इनमें पहले खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है, जबकी दूसरे खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। इन दोनों खिलाड़ियों को अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
सूर्यकुमार यादव जहां अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। वहीं मोहम्मद शमी अपनी तेज और स्विंग गेंदों के लिए जाने जाते है। सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं मोहम्मद शमी ने एक मैच में ही 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों में से रोहित शर्मा की नजर शमी पर टिकी हुई है , क्योंकि शमी को ज्यादा वनडे मैच खेलने का अनुभव है। इसलिए रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा करने के लिए गेंदबाज के साथ जा सकते है।

Read More- SA vs NED Highlights

1 thought on “IND vs NZ: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या नहीं होंगे Playing 11 का हिस्सा, इन 2 धाकड़ खिलाड़ियों में से एक को मौका मिलेगा”

Leave a Comment