IND vs NZ Highlights: भारत की न्यूज़ीलैंड पर धमाकेदार जीत, 20 साल के सूखे को खत्म कर रचा इतिहास

IND vs NZ Highlights: धर्मशाला में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज करके इतिहास रच दिया है। भारत ने इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर 20 साल के सूखे को खत्म कर दिया है, क्योंकि भारत ने आखरी बार वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलेंड को साल 2003 में हराया था।

IND vs NZ Highlights

IND vs NZ Highlights:

दरअसल इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 273 रन बनाएं थे। जबकी लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच को 2 ओवर शेष रहते हुए आसानी से जीत लिया। तो आइये एक बार दोनों प्रदर्शन पर नजर डाल लेते है।

न्यूज़ीलैंड का बल्लेबाजी प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड की तरफ से पारी की शरुआत करने डेवोन कॉनवे और विल यंग मैदान पर उतरे थे। हालांकि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस जोड़ी को जमने नहीं दिया और मैच के चौथे ओवर में ही न्यूज़ीलैंड को पहला झटका दे दिया। सिराज ने डेवोन कॉनवे को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। वहीं वर्ल्ड कप 2023 में अपना मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी ने कुछ देर बाद विल यंग को भी 17 रन के निजी स्कोर पर आउट कर न्यूज़ीलैंड को दूसरा झटका दे दिया था।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए नए युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला। आज के मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों का किस्मत ने बहुत साथ दिया। रचिन रविंद्र जब कुछ रन बनाकर ही खेल रहे थे तो सिराज की गेंद पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे, लेकिन जडेजा से कैच छुट गया। वही डेरिल मिचेल का भी किस्मत ने साथ दिया।

इन दोनों खिलाड़ियों ने वरदान मिलने के बाद बेहतरीन पारियां खेली। रचिन रविंद्र ने 87 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली, जबकी डेरिल मिचेल ने शानदार शतक लगाते हुए 130 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम सस्ते में निपट गई और 273 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

शमी ने मचाया कोहराम

IND vs NZ Highlights

वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी को बार-बार मौका नहीं मिलने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। इस मैच में रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण टीम में बदलाव करना पड़ा था, जिसके बाद शमी को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था। शमी ने मौका मिलते ही वर्ल्ड कप में अपना सबसे बेस्ट प्रदर्शन दिखा दिया और हर तरफ छा गए। इस मैच में शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से कीवियों का चुन-चुन कर शिकार किया और शानदार 5 विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड की टीम को 273 रन पर ही रोक दिया। शमी के अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए जबकी बुमराह और सिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

भारत का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन

भारत की तरफ से पारी की शरुआत करने आए दोनों धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आते ही न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरु कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को अच्छी शरुआत दिलाई। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा जो लौकी फर्गुशन की गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में शानदार 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

कोहली फिर बने संकटमोचन

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि कुछ देर बाद शुभमन गिल भी लौकी फर्गुसन का शिकार बन बैठे और सिर्फ 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम इंडिया को दो शरुआती झटके लगने के बाद विराट कोहली ने पारी को संभाला और एक बार फिर से संकटमोचन का किरदार निभाया। एक छोर पर कोहली डटे हुए थे, जबकी दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी अपना योगदान देकर आउट हुए।

वही वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इस मैच में विराट कोहली शतक बनाने से सिर्फ 5 रन से चूक गए जिसके बाद कोहली के साथ करोड़ो फैंस के चहरे पर भी उदासी छा गई। आखिर में रविंद्र जडेजा नाबाद 39 रन बनाकर और शमी नाबाद 1 रन बनाकर टीम इंडिया को जीताकर पवेलियन लौटे। वहीं न्यूज़ीलैंड की तरफ से लौकी फर्गुसन ही 2 विकेट ले पाएं, जबकी बोल्ट, मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर को एक-एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा।

भारत ने 20 साल के सूखे को खत्म किया

भारत ने इस मैच को 4 विकेट से जीतकर 20 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। दरअसल टीम इंडिया साल 2003 के बाद वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। लेकिन आज इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज कर इस सूखे को खत्म करने के साथ ही 2019 के वर्ल्ड कप का हिसाब भी बराबर कर लिया है। टीम ने इस मैच में न्यूज़ीलैंड को हराने के साथ ही सल 2019 के वर्ल्ड कप में धोनी के रन आउट का भी बदला ले लिया है।

Read More- न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान, टीम इंडिया को वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार बताकर फैंस को किया खुश

1 thought on “IND vs NZ Highlights: भारत की न्यूज़ीलैंड पर धमाकेदार जीत, 20 साल के सूखे को खत्म कर रचा इतिहास”

Leave a Comment