SA vs BAN World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में भारत के बाद सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीका ने 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा जीत हासिल की है, लेकिन इसके बाद भी अफ्रीका के एक गेंदबाज की बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह से तगड़ी बहस हो गई। अब इस बहस की वजह भी सामने आ गई है।

World Cup 2023:
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन का विशाल स्कोर बनाया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को बहुत बुरे तरीके से धोया।
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक कप्तान एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने तूफानी पारी खेली। अफ्रीका की तरफ से डी कॉक ने सबसे ज्यादा 174 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस अफ्रीकी गेंदबाज ने की बहस
दरअसल साउथ अफ्रीका इस मैच को बड़ी आसानी से जीत रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी उनके एक गेंदबाज ने बांग्लादेश के बल्लेबाज महमुदुल्लाह से बहस कर टीम की नाक कटवा दी। इस मैच में बांग्लादेश की आधी टीम सिर्फ 58 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी, लेकिन उसके बाद महमुदुल्लाह ने पारी को संभाला। एक तरफ जहां बांग्लादेश के खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, वहीं दूसरे छोर पर महमुदुल्लाह लगातार अफ्रीकी गेंदबाजों की पिटाई कर रहे थे।
जब मैच की दूसरी पारी के 36 वें ओवर में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज मार्को जानसन गेंदबाजी कर रहे थे, तो महमुदुल्लाह ने उनके ओवर में 2 चौके जड़ दिए। जिसके बाद मार्को जानसन ने पिच पर उनकी तरफ जाकर कुछ टिप्पणी की और पलट कर महमुदुल्लाह ने भी जवाब दे दिया। इसके बाद भी महमुदुल्लाह ने अपना शानदार खेल जारी रखा और 111 रन बनाकर 46 वें ओवर में पवेलियन लौटे।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |