AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, आखरी ओवर में 4 रन बचाकर हीरो बना ये खिलाड़ी

AUS vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 5 रन से हरा दिया है। यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला बन गया है और ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले को जिताने में एक खिलाड़ी ने आखरी ओवर में चार रन बचाकर अहम भूमिका निभाई है। दरअसल यह मुकाबला धर्मशाला में दोपहर के 2 बजे शुरू हुआ था और न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था।

AUS vs NZ
AUS vs NZ

AUS vs NZ Highlights:

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों इस मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 388 रन बनाएं थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लंबे समय बाद मैदान पर लौटने वाले सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली और सिर्फ 59 गेंदों पर शतक ठोक दिया। ट्रेविस हेड के साथ डेविड वार्नर और मैक्सवेल ने भी अच्छी पारी खेली टीम के स्कोर को आगे ले जाने में मदद की। वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और 14 गेंदों पर 37 रन की पारी खेलकर आउट हुए। पैट कमिंस ने न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज जिमी निशम के ओवर में 27 रन ठोक कर सभी को हक्का बक्का कर दीया।

वहीं 389 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया और मैच को आखरी बॉल तक लेके गए । न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया की तरह आक्रमक होकर खेल रहे थे और गेंदबाजों की अच्छे से धुलाई कर रहे थे, लेकिन 10 ओवर से पहली ही जोश हेजलवुड ने 2 बड़े झटके देकर कीवियों की कमर तोड़ दी।

जोश हेजलवुड ने डेवोन कॉनवे और विल यंग को आउट कर प्वेलियन भेजा। उसके बाद बल्लेबाजी करने नए युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र और बेहतरीन लय में चल रहे डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला। रचिन रविंद्र ने इस मुकाबले में शानदार शतक लगाया और 116 रन बनाकर टीम को जीत के काफी करीब लेकर गए। वहीं डेरिल मिचेल भी शानदार 54 रन बनाकर आउट हुए।

Read More- ट्रेविस हेड ने सिर्फ 56 गेंदों पर शतक ठोक मचाया कोहराम, बाउंसर से हाथ टूटने के बाद आज ही लौटे थे मैदान पर

4 रन बचाकर हीरो बना ये खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड के अहम खिलाड़ियों के आउट होने के बाद पूरी टीम पर दबाव आ गया था, लेकिन ऑलराउंडर जिमी नीशम(James Neesham) ने मैच को और भी रोमांचक बना दिया। जिमी नीशम ने न्यूज़ीलैंड को जीत के बिल्कुल करीब पहुंचा दिया था, पर आखरी ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए। आखरी ओवर मिचेल स्टार्क करा रहे थे जो इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए।

दरअसल न्यूज़ीलैंड को आखरी ओवर में 19 रन चाहिए थे, लेकिन जैसे ही जिमी नीशम ने चौका मारा तो मार्नुस लाबुशेन ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए रोक लिया और 2 रन बचा लिए। फिर एक और गेंद पर भी लाबुशेन(Marnus Labuschagne) ने दौड़ कर चौका जाने से रोक लिया और 2 रन बचाने में कामयाब रहे और इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।

WhatsApp Group- Join Now
Telegram Group- Join Now

 

1 thought on “AUS vs NZ: रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया, आखरी ओवर में 4 रन बचाकर हीरो बना ये खिलाड़ी”

Leave a Comment