AUS vs NED: दिल्ली में आया मैक्सवेल का तूफान, ठोक डाला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक

Fastest Century in ODI World Cup History: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले(AUS vs NED) में मैक्सवेल ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

AUS vs NED Glenn Maxwell
AUS vs NED

दिल्ली में आया मैक्सवेल का तूफान (AUS vs NED)

दरअसल जो रिकॉर्ड मात्र 18 दिन पहले ही बना था, उसको मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ तोड़ दिया है। वहीं सबसे खास बात यह भी है की 18 दिन पहले एडेन मार्कराम ने इसी मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ा था। लेकिन आज दिल्ली में ही ग्लेन मैक्सवेल ने इस रिकॉर्ड को धवस्त करते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है।

मैक्सवेल ने अपनी इस विस्फोटक पारी में 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए सिर्फ 40 गेंदों में शतक ठोक डाला और अब वह वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। मैक्सवेल ने 50 रन पूरे होने के बाद बाकी के 50 रन सिर्फ 13 गेंदों में बना दिए थे।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले भी वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़यों में शामिल रह चुके है। मैक्सवेल ने साल 2015 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में मैक्सवेल के बाद एडेन मार्कराम आते है, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में 49 गेंदों पर शतक जड़ा था।

वहीं तीसरे स्थान पर आयरलैंड के खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन है, जिन्होंने साल 2011 में सिर्फ 50 गेंदों पर शतक ठोका था। इसके अलावा चार नंबर पर मैक्सवेल फिर से आते है जो 2015 में 51 गेंदों पर शतक लगा चुके है। वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 52 गेंदों पर शतक ठोक कर पांचवे पायदान पर है।

Read More- “बल्ला है या फिर AK 47…” पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने डी कॉक की पारी देख मजाकिया अंदाज में दिया बयान, अभी देखें

क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।

WhatsApp Group- Join Now
Telegram Group- Join Now

 

Leave a Comment