Inzamam ul Haq Resigns: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद PCB में घमासान मच गया है और पाकिस्तान पूरी तरह से अपने अंदरुनी मामलों में बुरी तरह से फंस गया है। इस हार के बाद पहले तो बाबर आजम की चैट लीक होने से बवाल मचा था और अब चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक(Inzamam ul Haq) ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया दिया है।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद PCB में मचा घमासान
दरअसल पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत में आने से पहले ही बड़ी-बड़ी बातें कर रहा था और अपने आप को सबसे मजबूत दावेदार भी बता रहा था। हालांकि पाकिस्तान ने शरुआती मैच जीतकर दावेदारी भी पेश की, लेकिन भारत समेत कई देशों ने हराकर पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस से ही बाहर कर दिया है।
इन शर्मनाक हारों के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में घमासान मचा हुआ है और सभी एक-दूसरे पर आरोप लगाकर अपना पल्ला झाड़ रहे है। कुछ पूर्व क्रिकेटर बाबर आजम से कप्तानी छीनने की मांग कर रहे है तो कुछ PCB को निशाना बना रहे है।
चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया
पाकिस्तान को करारी हार के बाद और बाबर आजम की चैट लीक होने के बाद PCB में मचे घमासान के बाद चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया दिया है। इंजमाम उल हक ने अपना इस्तीफा PCB के चेयरमैन जका अशरफ को भेजा है और इस मामले में कुछ लोगों का जिक्र करते हुए कहा की वे उनको निशाना बना रहे है।
हालांकि इंजमाम उल हक ने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके इस पत्र से सब कुछ साफ हो गया है। इससे पहले भी इंजमाम उल हक पर कई बार टीम में पक्षपात के आरोप भी लगे है।
PCB ने दी सफाई
अचानक इंजमाम उल हक के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपना बयान जारी कर दिया है। PCB की तरफ से जारी किये गए बयान में कहा गया है की इस मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जाएगी। हमने इस मामले की तह तक जाने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। यह समिति जैसे ही अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी, हम आगे की करवाई कर जल्द ही इसका खुलासा कर देंगे।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद PCB में मचा घमासान, चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा देकर सबको चौंकाया”