Hardik Pandya Replacement: वर्ल्ड कप 2023 से हार्दिक पांड्या के बाहर होने पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक का बाहर होना भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है, क्योंकि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने में भी माहिर थे। लेकिन इसी बीच एक खिलाड़ी की किस्मत रातों-रात चमक गई है, जिसको अब टीम में शामिल कर लिया गया है।
World Cup 2023:
दरअसल टीम इंडिया अभी तक अपने सभी मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और अपना विजयी अभियान जारी रखने के लिए रविवार को साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ने वाली है। अभी तक टीम इंडिया ही अकेली ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं भारत के अहम खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण बाकी के मैचों यानि वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है, लेकिन जाते-जाते एक खिलाड़ी की किस्मत खोल गए है।
इस खिलाड़ी को मिला मौका
हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद टीम के साथ सभी क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका लगा है। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने देरी न करते हुए रिप्लेसमेंट के तौर पर एक बेहतरीन खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया है। हार्दिक की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाकी के बचे हुए मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। प्रसिद्ध कृष्णा भारत के लिए 17 वनडे मुकाबले खेल चुके है और पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है।
हार्दिक को क्यों होना पड़ा बाहर
हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे और जब से ही टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि पूरी टीम के साथ सभी फैंस भी यही उम्मीद जता रहे थे की हार्दिक जल्द ही ठीक होकर मैदान में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें वर्ल्ड कप से ही बाहर होना पड़ गया।
टीम इंडिया की नई स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “World Cup 2023: हार्दिक पांड्या के बाहर होते ही रातों-रात चमकी इस युवा खिलाड़ी की किस्मत, बेहद चौंकाने वाला है नाम”