SA vs BAN: मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप के 23 वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन का रौद्र रुप देखने को मिला है।

SA vs BAN ODI World Cup 2023:
दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका(South Africa) ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी परचम लहराया है। वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले ही मैच से खतरनाक प्रदर्शन करती आ रही साउथ अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में भी जमकर उत्पात मचाया है। साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में सबसे ताकतवर और बड़ी टीम बनकर उभरी है।
साउथ अफ्रीका ने इस मैच को अपने नाम कर वर्ल्ड कप खिताब के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर दी है। इस मुकाबले के जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया है और न्यूज़ीलैंड को तीसरे स्थान पर धकेल कर खुद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं जीत की उम्मीद लिए मैदान में उतरी बांग्लादेश(Bangladesh) इस मुकाबले को हारकार सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है।
डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की आंधी में उड़ा बांग्लादेश
अपना आखरी वर्ल्ड कप खेल रहे साउथ अफ्रीका के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक(Quinton de Kock) ने इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल डाली। डी कॉक ने वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा शतक लगाने के साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। इस मुकाबले में डी कॉक ने 140 गेंदों पर 174 रन की बड़ी पारी खेली।

एक समय ऐसा लग रहा था की डी कॉक इस मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले है, लेकिन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक ने अपने वर्ल्ड कप करियर के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का हाईएस्ट स्कोर बना दिया है।
हेनरिक क्लासेन ने भी मचाया गदर
इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासेन ने इस मैच में भी अपने बल्ले से जमकर गदर मचाया। हेनरिक क्लासेन(Heinrich Klaasen) ने डी कॉक के साथ मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों का भुर्ता बना दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर बांग्लादेश की पूरी टीम को मैदान में चारों तरफ भगाया। हालांकि हेनरिक क्लासेन 10 रन से शतक बनाने से चूक गए और 49 गेंदों पर 90 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए।
हेनरिक क्लासेन ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 8 छक्के लगाए, वही डी कॉक ने 15 चौके और 7 छक्के लगाए। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने मिलकर 26 चौके और 19 छक्के लगाकर 382 रन का विशाल स्कोर बनाया था।
Read More- दशहरे के दिन आया क्विंटन डी कॉक का तूफान, 15 चौके और 7 छक्कों से ठोक डाले इतने रन
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “SA vs BAN: क्विंटन डी कॉक और हेनरिक क्लासेन की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 26 चौके और 19 छक्के मारकर बना दिया गेंदबाजों का भुर्ता”