Quinton de Kock: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश(SA vs BAN) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेल कर तहलका मचा दिया है। डी कॉक ने इस मुकाबले में 174 रन की पारी खेल मुंबई में सरेआम अपना सिक्का चला दिया है और सबसे पहले बांग्लादेश को अपने लपेटे में लिया है।
SA vs BAN:
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश(South Africa vs Bangladesh) वर्ल्ड कप 2023 में अपना पांचवा मुकाबला खेल रही थी। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहल बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 382 रन का विशाल स्कोर बनाया था। साउथ अफ्रीका को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में क्विंटन डी कॉक का अहम रोल रहा। अपना आखरी वर्ल्ड कप खेल रहे डी कॉक ने अपना तीसरा शतक लगाया और साथ ही वर्ल्ड कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बना डाला।
इस मुकाबले में डी कॉक के अलावा कप्तान एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने भी तूफानी पारी खेली। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 149 रन से जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं बांग्लादेश की तरफ से महमुदुल्लाह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 111 रन की पारी खेल बांग्लादेश की लाज बचाई।
डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वर्ल्ड कप में सिर्फ 5 मैचों में तीन शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। डी कॉक ने इस मैच में सिर्फ 101 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, वही 140 गेंदों पर 174 रन की पारी खेल कर आउट हुए। डी कॉक अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गए है और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है।
इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका की तरफ से अकेले ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाए है। डी कॉक ने पूर्व धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिनके नाम एक वर्ल्ड कप में 2 शतक थे। वहीं वर्ल्ड कप में अपना सबसे हाईएस्ट स्कोर बनाने के साथ ही साउथ अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। है
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “SA vs BAN: मुंबई में चला क्विंटन डी कॉक का सिक्का, 174 रन की पारी खेल लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी”