PAK vs NZ: रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर दादा-दादी को दिया खास तोहफा, स्टेडियम में आए थे पोते का मैच देखने

PAK vs NZ

PAK vs NZ: न्यूज़ीलैंड के नए युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर भारत में रह रहें अपने दादा-दादी को खास तोहफा दिया है। रचिन के दादा-दादी भारत में ही रहते है और मैच देखने स्टेडियम में भी आए थे।

PAK vs NZ:

दरअसल रचिन रविंद्र न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के इतिहास में एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। रचिन रविंद्र अपना पहला डेब्यू वर्ल्ड कप मैच खेल रहे है और अपने बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे है। रचिन के नाम वर्ल्ड कप 2023 में 3 शतक हो चुके है और शतक आने भी बाकी है। रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में शानदार 108 रन की पारी खेली।

Read More- PAK vs NZ: पहले हारिस रऊफ ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर 10 मिनट बाद शाहीन भी हो गए रेस में शामिल!

दादा-दादी को दिया खास तोहफा

रचिन रविंद्र भारत से ही ताल्लुक रखते है और बेंगलुरु से पुराना नाता रहा है। हालांकि रचिन रविंद्र का जन्म न्यूज़ीलैंड में हुआ था, लेकिन उनके माता-पिता पहले यहीं रहते थे। रचिन के पिता राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के फैन थे और खुद भी बेंगलुरु में क्रिकेट क्लब खेलते थे। रचिन के पिता ने उनका यह नाम इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नाम से मिलाकर बनाया है।

रचिन रविंद्र के दादा-दादी अभी भी बेंगलुरु में रहते है और पोते का मैच देखने स्टेडियम में भी आए थे। रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाकर अपने दादा-दादी को खास तोहफा दिया है।

रचिन की दादी ने क्या कहा

रचिन की दादी ने उनको भारत में खेलता देख बहुत खुशी हुई और आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी है। रचिन की दादी ने ये भी कहा की उसके पिता एक क्रिकेटर थे और उसने भी इसे चुना, इसलिए हम बहुत खुश है। स्टेडियम में सभी लोग रचिन का नाम लेकर चिल्ला रहे थे, जो हमारे लिए बहुत ही यादगार पल बन गया है। हालांकि रचिन की दादी को इस बात का अफसोस है की वो उनके साथ समय नहीं बिता पाया।

क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- Join Now
Telegram Group- Join Now

1 thought on “PAK vs NZ: रचिन रविंद्र ने शतक लगाकर दादा-दादी को दिया खास तोहफा, स्टेडियम में आए थे पोते का मैच देखने”

Leave a Comment