IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 100 रन से जीत दर्ज करके अपना विजयी अभियान जारी रखा है। वैसे तो इस मैच में खुद रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, शमी और बुमराह ने इस मैच को जिताने में सबसे ज्यादा योगदान दिया है, लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने एक और खिलाड़ी को मैच का असली हीरो बताकर सबको चौंका दिया है।

IND vs ENG World Cup 2023:
दरअसल यह मुकाबला नवाबों के शहर लखनऊ में खेला गया था। वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर जीत का परचम लहरा दिया है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अकेली ऐसी टीम है, जिसने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते है। वहीं पिछली बार की विश्व कप विजेता टीम अबकी बार पॉइंट्स टेबल में सबसे आखरी स्थान पर पहुंच चुकी है। इंग्लैंड ने अभी तक खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है और अब नीदरलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीम भी उससे आगे है।
रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया असली हीरो
इस मुकाबले(India vs England) में भारत की तरफ से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आगे रहे। रोहित शर्मा 87 रन बनाकर और सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं गेंदबाजी में शमी और बुमराह ने कहर ढाया। टीम इंडिया बल्लेबाजी के दौरान पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी और 40 रन पर 3 विकेट खोने के बाद बैकफुट पर आ गई थी।
उसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने रोहित शर्मा का साथ दिया और पारी को आगे बढ़ाने में मदद की। रोहित शर्मा ने केएल राहुल(KL Rahu) का जिक्र करते हुए कहा की राहुल ने ऐसी स्तिथि में बहुत संभलकर बल्लेबाजी की जब हमारा टॉप आर्डर पवेलियन जा चुका था। मुझे केएल राहुल से यही उम्मीद थी की वो मेरा साथ दे और टीम को दबाव से बाहर निकालने में मदद करे। राहुल अपनी इस सुजबुझ पारी में 39 रन बनाकर आउट हुए थे।
भारतीय गेंदबाजों ने भी मचाया कोहराम
इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) ने इस मैच में भी 4 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) ने भी 3 शानदार विकेट लिए और इंग्लैंड की कमर तोड़ के रख दी। इसके अलावा कुलदीप यादव 2 और जड़ेजा 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
Read More- शमी और बुमराह ने लखनऊ में मचाया भौकाल, 100 रन से जीता भारत
1 thought on “IND vs ENG: “सूर्या-शमी-बुमराह” नहीं सिर्फ 1 खिलाड़ी है रोहित शर्मा की नजर में असली हीरो, नाम सुनकर चौंक जाएंगे”