IND vs NZ: भारत ने धर्मशाला में खेले गए वर्ल्ड कप के 21 वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचने के रास्ते को और आसान कर लिया है और सिर्फ 1 कदम की दूरी पर है। वही इस धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा बेहद खुश दिखाई दे रहे है और सीना चौड़ा करके घूम रहे है।
IND vs NZ ICC World Cup 2023
दरअसल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच यह मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल की बेहतरीन परियों के दम पर 273 रन का स्कोर बनाया था। रचिन रविंद्र ने 75 रन की पारी खेली थी, वही डेरिल मिचेल ने शानदार शतक लगाते हुए 130 रन की पारी खेली थी। जबकी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 48 ओवर में हासिल कर इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से एक बार फिर विराट कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन शतक बनाने से चूक गए और 95 रन बनाकर आउट हुए है।
इस खिलाड़ी को बताया मैच का असली हीरो
रोहित शर्मा जीत के बाद काफी गदगद नजर आ रहे थे और मैच के बाद प्रैस वार्ता में भी दिल खोल कर जवाब दे रहे थे। रोहित शर्मा ने इस मैच को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को असली हीरो बताया है। हालांकि रोहित शर्मा इससे पहले वाले मुकाबलों में शमी को नहीं खिलाने का अफसोस जरुर कर रहे होंगे, लेकिन शमी ने मौका मिलते ही दिखा दिया की जब वे शिकार करते है तो किसी को नहीं बख्शते है।
रोहित शर्मा ने शमी की तारीफ करते हुए कहा की आज जिस तरह से शमी ने गेंदबाजी की वो वाकई में शानदार है। शमी ने न्यूज़ीलैंड के अहम बल्लेबाजों को आउट कर उनके स्कोर को और आगे नहीं बढ़ने दिया जो हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद रहा।
ये खिलाड़ी भी है जीत के हकदार
कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच को जिताने में शमी के अलावा पूरी भारतीय टीम की भी प्रशंसा की है। रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में सबसे पहले सिराज का नाम लेते हुए कहा की सिराज ने न्यूज़ीलैंड को पहला झटका देकर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। सिराज के बाद बाकी का काम शमी और बाकी गेंदबाजों ने पूरा कर दिया था।
वहीं बल्लेबाजी में भी सभी बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की जिससे हम लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाए। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कोहली का नाम लेते हुए कहा की हर बार की तरह कोहली ने इस मैच में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
2 thoughts on “IND vs NZ: जीत के बाद बेहद खुश दिखे कप्तान रोहित शर्मा, जल्दी-जल्दी में इस खिलाड़ी को बता दिया मैच का असली हीरो”