PAK vs SA: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान की हार के बाद अपना होश खो बैठे है और बाबर एंड कंपनी को खूब खरी-खोटी सुनाई है। इस हार के बाद शोएब अख्तर काफी उदास भी लग रहे है क्योंकि पाकिस्तान के सेमीफइनल में पहुंचने के सभी रस्ते बंद हो गए है।

PAK vs SA World Cup 2023:
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 26 वां मुकाबला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच चेन्नई में खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में जाने का रास्ता और भी आसान कर लिया है और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो वाला मैच था, लेकिन पाकिस्तान इस मुकाबले को अपने नाम नहीं कर पाया और रेस से बाहर हो गया। लगातार चार मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गया है। इस हार के बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की 6 गलतियों के बारे में बताया है, जिसके कारण उनको हार का मुंह देखना पड़ा है।
शोएब अख्तर ने क्या कहा
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर मैच का जिक्र करते हुए कहा की मैंने और अपने भी पूरा मैच देख लिया है और मैच के नतीजे देख कर हम सभी निराश है। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में मैच हारने के बाद कैसा महसूस होता है इसका मुझे अंदाजा है। हालांकि इस हार के बाद में जरुर निराश हूं, लेकिन जिस तरह से पाकिस्तान की पूरी टीम ने संघर्ष किया वो अच्छी बात है। हमारे खिलाड़ियों ने इस मैच को जीतकर 2 पॉइंट्स लेने की कोशिश की, लेकिन मैच हाथों से निकल गया।
शोएब अख्तर ने आगे कहा इस मुकाबले में पूरी पाकिस्तान टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे सबसे ज्यादा अच्छा खेल तेज गेंदबाजों का लगा, क्योंकि उन्होंने साउथ अफ्रीका को रोकने की पूरी कोशिश की। पाकिस्तान की सबसे बड़ी गलती पावरप्ले में रहीं है, क्योंकि वह पावरप्ले में रन बनाने में बहुत समय लेते है जो हमें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। जबकी ज्यादा डॉट बॉल खेलना भी टीम के लिए नुकसानदायक रहा है। अगर हम ज्यादा डॉट बॉल नहीं खेलते तो आसानी से 300 प्लस का स्कोर बनाया जा सकता था। इसके अलावा जब शाहीन अफरीदी गेंदबाजी कर रहे थे तो उस समय स्लिप रखनी चाहिए थी, लेकिन स्लिप नहीं ली गई।
हमारी फील्डिंग में भी थोड़ी कमी नजर आई और ऐसी कुछ छोटी-छोटी गलतियां है जो इस मैच में देखने को मिली। हालांकि इसके बाद शोएब अख्तर ने कहा की पाकिस्तान की टीम इस मैच में बहुत सीरियस होकर खेली, जो अच्छी बात है। अगर हम वर्ल्ड कप में शुरु से ही इतना सीरियस होकर खेलते तो आज कहीं और होते। लेकिन में हमेशा अपनी टीम को स्पोर्ट करता रहूंगा और बाकी के बचे तीन मैचों के लिए भी टीम की हौसला अफजाई करुंगा।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
2 thoughts on “PAK vs SA: पाकिस्तान की हार पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, अगर ये 6 गलती नहीं की होती तो…”