IND vs SA
भारत और साउथ अफ्रीका(India vs South Africa) के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज की गेंद पर चकमा खा गए, जिसके बाद कोहली भी हक्का-बक्का रह गए और अंपायर को भी कैमरे पर देखना पड़ा।
रोहित शर्मा-शुभमन गिल ने की पारी की शुरुआत
दरअसल भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी। रोहित शर्मा ने मैच शुरु होते ही अफ्रीकी गेंदबाजों पर धावा बोल दिया था। रोहित शर्मा ने इस मैच में 24 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर आउट हुए। रोहित शर्मा के आउट होने के कुछ देर बाद ही शुभमन गिल भी केशव महाराज की गेंद पर चकमा खा गए और गेंद सीधी गिल्लियों को ले उड़ी। शुभमन गिल इस मुकाबले में सिर्फ 23 रन ही बना सके।
इस तरह से बोल्ड हुए गिल
जब मैच का 11 वां ओवर चल रहा था तो यह सारा वाक्या उसी ओवर में हुआ। केशव महाराज के इस ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले के पास से गुजरती हुई सीधी स्टंप्स के ऊपरी हिस्से पर लग गई।
View this post on Instagram
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |