ICC Cricket World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले एक मुकाबला बचा हुआ है, जो भारत और नीदरलैंड्स(IND vs NED) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की नजर सिर्फ 1 खिलाड़ी पर टिकी हुई है, जो अभी तक उनके लिए विलेन साबित हुआ है। अगर यह खिलाड़ी इस मैच में नहीं चलता है तो फिर सेमीफाइनल से पत्ता कटना तय है।
IND vs NED:
दरअसल भारत और नीदरलैंड्स की बीच यह मुकाबला बेंगलुरू में खेला जाना है। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है वहीं नीदरलैंड्स की टीम इस मुकाबले में अपनी शाख बचाने उतरेगी। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीतकर विपक्षी टीमों की नींद उड़ाई हुई है और इस मैच को भी अपने नाम कर विजयी अभियान जारी रखेगी।
टीम इंडिया वर्ल्ड 2023 में अकेली ऐसी टीम है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन अभी भी एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने उनकी टेंशन बढ़ाई हुई है।
ये खिलाड़ी बन रहा विलेन
वैसे तो टीम इंडिया बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन एक खिलाड़ी के कारण पेंच फसा हुआ है। यह खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के ही साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव है, जो अपनी विस्फोटक पारी खेलने के लिए जाने जाते है। घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण उनको टीम में जगह मिली थी और जब से ही पूरी तरह फ्लॉप साबित रहे है।
सिर्फ एक मैच में ही 49 रन की पारी खेलकर बाकी सभी में निराश किया है और 4 मैचों में कुल 85 रन ही बना पाएं है। अगर सूर्यकुमार यादव नीदरलैंड्स के खिलाफ भी फ्लॉप साबित होते है तो फिर सेमीफाइनल से उनका पत्ता कटना तय है।
इस खिलाड़ी को मौका दे सकते है रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट सेमीफाइनल को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहते है। इसलिए सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखाकर ईशान किशन(Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया जा सकता है। वनडे में ईशान का सूर्या(Suryakumar Yadav) के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और कई बार अकेले अपने दम पर भारत को जीत भी दिला चुके है।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |