Ricky Ponting
जब से वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हुई है तब से ही क्रिकेट के बड़े-बड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपना बयान देकर सनसनी मचा रहे है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी अपने बयान से खलबली मचाई हुई है। इस बयान में रिकी पोंटिंग ने भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र किया है।
रोहित-कोहली या शमी नहीं
वर्ल्ड कप 2023 की सबसे अहम दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया इस समय अपनी शानदार लय में नजर आ रही है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अपनी अलग छाप छोड़ रहें है। इन खिलाड़ियों में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया है। इन तीनो खिलाड़ियों ने अलग-अलग रिकॉर्ड बनाएं है और विपक्षी टीमों को धूल चटाई है।
इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान को इनका प्रदर्शन हजम नहीं हो रहा है। पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने इन तीनों खिलाड़ियों को बेस्ट न बताते हुए अपने देश के एक खिलाड़ी और बाकी 2 खिलाड़ियों को और वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बेस्ट खिलाड़ी बताया है।
अपने देश के इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट

जब रिकी पोंटिंग से वर्ल्ड कप 2023 के तीन सबसे बेस्ट खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सबसे पहला नाम ऑस्ट्रलिया के गेंदबाज एडम ज़म्पा का लिया। पोंटिंग ने ज़म्पा का नाम लेते हुए कहा की उनसे आगे निकलना मुश्किल है, क्योंकि जिस तरह से उसने वापसी की है वो वाकई में शानदार है। इंग्लैंड के खिलाफ ज़म्पा ने 10 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बेस्ट प्रदर्शन में से एक है।
इन दो खिलाड़ियों का भी नाम लिया
इसके अलावा रिकी पोंटिंग ने साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और गेंदबाज मार्को जानसन को भी बेस्ट बताया है। पोंटिंग ने डी कॉक का जिक्र करते हुए कहा की वह अभी तक 7 परियों में 4 शतक लगा चुका है और 545 रन बनाकर सबसे आगे चल रहा है।
ऐसे में क्विंटन डी कॉक से आगे निकलना बहुत कठिन है। वहीं मार्को जानसन के बारे में कहा की वह नई गेंद से और पावरप्ले में विकेट लेने में माहिर है, इसलिए मेरी नजर में तीसरा सबसे बेस्ट खिलाड़ी यही है।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “Ricky Ponting: रोहित-कोहली या शमी नहीं, ये तीन खिलाड़ी है वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बेस्ट, पूर्व कप्तान का दावा”