Travis Head: धर्मशाला में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड(AUS vs NZ) के बीच मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने सिर्फ 56 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक दिया है। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड के साथ डेविड वार्नर ने भी तूफानी पारी खेली है और इन दोनों बल्लेबाजों ने न्यूज़ीलैंड टीम को दिन में तारे दिखा दिए है।

AUS vs NZ World Cup 2023:
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 का 27 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं शानदार लय में नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया टीम ने बल्लेबाजी का मौका मिलते ही अपना असली रुप दिखा दिया और मैच शरु होते ही कीवी गेंदबाजों की धुलाई करनी शरु कर दी।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर(David Warner) और वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड(Travis Head) ने मिलकर पहले 5 ओवर में ही 60 रन ठोक कर कोहराम मचा दिया। ये दोनों बल्लेबाज इसके बाद भी नहीं रुके और 10 ओवर में 118 रन ठोक कर तहलका मचा दिया।
ट्रेविस हेड ने सिर्फ 59 गेंदों पर शतक ठोका
डेविड वार्नर के साथ ट्रेविस हेड भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे और चौके, छक्कों की बारिश कर रहे थे। दरअसल ट्रेविस हेड की काफी समय बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी हुई है और अपने पहले ही मैच में 59 गेंदों पर तूफानी शतक ठोक दिया। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए और 109 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पिछले मैच में भी शानदार शतक लगाने वाले डेविड वार्नर 65 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 81 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 175 रन की पार्टनरशिप की।
Read More- पाकिस्तान की हार पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, अगर ये 6 गलती नहीं की होती तो…
25 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी
ट्रेविस हेड ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 25 गेंदों में पूरे कर लिए थे और ऐसा करने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल है जिन्होंने पिछले मैच में ही नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में शतक लगाया था।
क्रिकेट की सभी ताजा खबरों के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें।
WhatsApp Group- | Join Now | |||||||||
Telegram Group- | Join Now |
1 thought on “AUS vs NZ: ट्रेविस हेड ने सिर्फ 56 गेंदों पर शतक ठोक मचाया कोहराम, बाउंसर से हाथ टूटने के बाद आज ही लौटे थे मैदान पर”