PAK vs AFG Live Score: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे है वर्ल्ड कप के 22 वें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है।
PAK vs AFG Live Score:
Pakistan Vs Afghanistan Match Live Update- दरअसल पाकिस्तान की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान इस मैच को जितने के बाद टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हो सकता है। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर टॉप 4 से बाहर कर खुद जगह बना ली थी। वही अफगानिस्तान भी इस मैच को जीतने की उम्मीद से अपने रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। अफगानिस्तान इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर बनी हुई है, जबकी पाकिस्तान 4 अंको के साथ पांचवे पायदान पर है।
पाकिस्तान ने टॉस जीता
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की टीम में शादाब खान की एक बार फिर से प्लेइंग 11 में वापसी हुई है। इस समय पाकिस्तान की तरफ से पारी की शरुआत करने अब्दुल्लाह शफीके और इमाम उल हक पारी की शरुआत करने आए है।
पहले 10 ओवर का खेल
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीके और इमाम उल हक इस समय क्रीज पर डटे हुए है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तान को अच्छी शरुआत दिलाई है और बीच-बीच में चौके, छक्के लगाकर अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 10 ओवर में 56 रन की पार्टनरशिप बना ली है।