SA vs NED Highlights: साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस मुकाबले में नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है।

SA vs NED Highlights-
दरअसल यह मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया था। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच यह मुकाबला बारिश के कारण 1 घंटा देरी से शुरु हुआ था और इसे 43 ओवर का कर दिया था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने के बाद नीदरलैंड की टीम 43 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाने में कामयाब रही। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स(78) ने बनाएं, जबकी स्टार खिलाड़ी बास डी लीडे इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके।
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का प्रदर्शन
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके सबसे घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने मैच के छठे ओवर में ही नीदरलैंड को पहला झटका दे दिया था। वहीं कगिसो रबाडा के अलावा मार्को जानसेन और लुंगी एंगीडी ने भी 2-2 विकेट लिए। इन तीनो गेंदबाजों ने मिलकर महज 100 रन पर ही नीदरलैंड की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था।
साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी
वर्ल्ड कप में अपने पहले दोनों मुकाबले जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान पाने वाली साउथ अफ्रीका की इस मैच में ये हालत होगी, किसी ने भी नहीं सोचा था। पहले दोनों मैचों में शानदार शतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक इस मुकाबले में सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम लाचार नजर आई और कोई भी खिलाड़ी पचास का आंकड़ा पर नहीं कर सका। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे जयदा रन डेविड मिलर(43) ने बनाएं, वहीं केशव महाराज भी 40 रन बनाकर आउट हुए।
नीदरलैंड के गेंदबाजों ने मचाया कोहराम
इस मुकाबले में नीदरलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन देख सब हैरान है। वर्ल्ड कप 2023 की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही है नीदरलैंड ने आज अपनी गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका को तहस-नहस कर दिया। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने एक-एक करके पूरी टीम को लपेटे में ले लिया। नीदरर्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लोगन वैन बीक ने लिए। वैन बीक ने अफ्रीका के तीन बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई और मैच को जिताने में अपनी अहम भूमिका निभाई। वैन बीक के अलावा पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए।
1 thought on “SA vs NED Highlights: वर्ल्ड कप इतिहास में हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया”