IPL 2024 में धांसू प्रदर्शन के बाद भी वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए ये 5 खिलाड़ी, अब टीम इंडिया राम भरोसे

Team India T20 World Cup, टी20 वर्ल्ड कप

अगले महीने से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया से 5 ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जो आईपीएल 2024 में धांसू प्रदर्शन कर रहे है। इन धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुने जाने पर फैंस काफी नाराजगी जाहिर कर रहे है।

वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए ये 5 खिलाड़ी

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है और सभी 20 देशों के लिए अपनी टीम का ऐलान करने का समय 30 अप्रैल घोषित किया गया था। सबसे पहले न्यूज़ीलैंड ने अपनी टीम की घोषणा की थी और फिर बीसीसीआई ने भी 30 तारीख को ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है, जबकी हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहने वाले ऋषभ पंत को भी टीम में मौका मिला है और साथ में संजू सैमसन की भी वापसी हुई है।

इन 5 खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

1. ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2024 में विराट कोहली को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर चुके ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऋतुराज ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में 509 रन बनाएं है और एक शतक भी लगाया है, मगर इस धांसू प्रदर्शन के बाद भी सलेक्टर्स ने गायकवाड़ में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

2. केएल राहुल

आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है, लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में ऋषभ पंत और संजू सैमसन उनसे आगे चल रहे थे और इसी कारण चयनकर्ताओं ने राहुल पर कम भरोसा दिखाया। हालांकि केएल राहुल इन दोनों बल्लेबाजों से ज्यादा रन बना चुके है।

3. साईं सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे है और गुजरात को अहम मौकों पर जिता रहें है। साईं सुदर्शन आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर चल रहे है।

4. अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला आईपीएल 2024 में खूब आग उगल रहा है। अभिषेक शर्मा लगातार विस्फोटक पारियां खेल रहे है और 214.89 रेट से रन बना रहे है। हालांकि सलेक्टर्स ने रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है।

5. हर्षल पटेल

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हर्षल ने आईपीएल 2024 के इस सीजन में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए है। मगर चयनकर्ताओं ने मोहम्मद सिराज को मौका दिया है, जो आईपीएल 2024 में पूरी तरह से फ्लॉप चल रहे है।

यह है टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज

रिजर्व प्लेयर्स: रिंकू सिंह, खलील अहमद, शुभमन गिल और आवेश खान

Parmjeet Kharb

Hello friends, My name is Parmjeet Kharb. I am the writer and founder of this blog and share all the information related to the latest cricket news, Dream11 predictions through this website.

1 thought on “IPL 2024 में धांसू प्रदर्शन के बाद भी वर्ल्ड कप में नहीं चुने गए ये 5 खिलाड़ी, अब टीम इंडिया राम भरोसे”

Leave a Comment